गंगूबाई काठियावाड़ी को उठी बैन करने की मांग, आज होगी कोर्ट में सुनवाई
डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म हो और उसमें कोई विवाद ना छिड़े ऐसा हो ही नहीं सकता और इस बार एक बार फिर गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर रिलीज से पहले ही विवाद छिड़ गया है। लोगों ने फिल्म में कमाठीपुरा का नाम इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताई है।गंगूबाई काठियावाड़ी मूवी का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से कमाठीपुरा नाम की हर जगर चर्चा है। वहां को लोगों का कहना है कि उनके इलाके को बदनाम किया जा रहा है। वहां सिर्फ सेक्स वर्कर्स ही नहीं रहते बाकी लोग भी रहते हैं। लोगों की फिल्म को बैन करने की भी मांग है।
फिल्म के खिलाफ कांग्रेस विधायक अमीन पटेल ने मुंबई हाईकोर्ट में रिट दायर की है साथ ही इसमें मांग की गई है कि फिल्म में कमाठीपुरा का नाम बदला जाए कोर्ट आज इस मामले में सुनवाई करेगा।
कमाठीपुरा मुंबई में स्थित है। पहले इसे लाल बाजार के नाम से जाना जाता था। बाद में वहां का कमाठी वर्कर्स के नाम पर इसका नाम कमाठीपुरा पड़ा। इसे मुंबई का रेड लाइट एरिया भी कहा जाता है।
फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में कमाठीपुरा में ही आलिया की जर्नी को दिखाया गया है। कमाठीपुरा एक रेड लाइट एरिया है, जहां की रानी गंगूबाई को माना जाता है।