पुष्पा थीम पर बना 20 फिट का रावण, जालान परिवार के बच्चों ने किया सामूहिक निर्माण और दहन..

गौरेला पेंड्रा मरवाही:- विजयादशमी पर्व पर इस बार पेंड्रा नगर में एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला। परंपरागत रावण दहन के साथ-साथ जालान परिवार के बच्चों ने अपनी कल्पनाशक्ति और उत्साह का परिचय देते हुए फ़िल्म पुष्पा थीम पर आधारित 20 फिट ऊँचे रावण का पुतला तैयार किया।

इस विशेष रावण पुतले को पुष्पा फिल्म के चर्चित अंदाज और डायलॉग की झलक देते हुए तैयार किया गया। पुतले में रावण की पारंपरिक छवि के साथ-साथ आधुनिक फिल्मी आकर्षण का मेल दिखाई दिया। बच्चों ने पूरे उत्साह और मेहनत से दिन-रात लगकर इस पुतले को तैयार किया। पुतले की बनावट और थीम को देखने के लिए स्थानीय लोग भी उत्सुक रहे। विजयादशमी की शाम जब इस 20 फिट ऊँचे रावण का दहन हुआ तो पूरा माहौल जय श्री राम के जयघोष से गूंज उठा।

बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश..
जालान परिवार के बच्चों का कहना था कि इस आयोजन का उद्देश्य परंपराओं से जुड़े रहकर समाज को बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देना है। साथ ही बच्चों ने यह भी दिखाया कि अगर परिवार और समाज मिलकर कार्य करें तो किसी भी कठिन काम को सरल बनाया जा सकता है।







