Bhilai-DurgChhattisgarh

दुर्ग : हाईटेंशन तार के नीचे खेत में लगी भीषण आग , फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू

दुर्ग। कुम्हारी थाना क्षेत्र में हाई टेंशन तार के नीचे रखी 4 किसानों की फसल जलकर राख हो गई। आग को बुझाने के लिए दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। उन्होंने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Related Articles

जानकारी के मुताबिक उनके पास बुधवार दोपहर 12.10 बजे आग लगने की सूचना मिली। डायल 112 से फोन आया था कि ग्राम-लिमतरा कुम्हारी में चार किसानों के खेतों में आग लग गई है। फसल में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की टीम को रवाना किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

किसानों ने लगभग 8-10 एकड़ खेत की फसल को काटकर एक जगह रखा

लोगों ने बताया कि  किसानों ने लगभग 8-10 एकड़ खेत की फसल को काटकर एक जगह रखा हुआ था। अचानक वहां आग लग गई। आग खेतों में फसल के ठूठ में लग गई और दूसरे खेत की तरफ बढ़ रही थी। स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया। सयम रहती फायर ब्रिगेड पहुंच गई और आग को दूसरी ओर बढ़ने से रोक लिया।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!