National

बूथ कार्यकर्ताओं को PM MODI करेंगे संबोधित, BJP का स्‍थापना दिवस आज

भारतीय जनता पार्टी का आज स्थापना दिवस है। 43 साल पहले 6 अप्रैल 1980 को भाजपा का गठन हुआ था। पार्टी इस बार अपने स्थापना दिवस को खास बनाने वाली है। भाजपा नेता आज से देश के सभी बूथों पर पार्टी के नारे लिखेंगे।

Related Articles

भाजपा आज से डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल तक विशेष सप्ताह मनाएगी। पार्टी  ( party)ने कार्यकताओं को कहा है- 11 अप्रैल को समाज सुधारक ज्योति बा फुले की जयंती और 14 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर की जयंती सभी बूथ, मंडल, जिला और प्रदेश कार्यालयों पर मनाएं। उनकी फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्वच्छता अभियान चलाया जाए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 9.45 बजे कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 9.45 बजे कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे। 10 लाख जगहों पर भाषण की स्क्रीनिंग होगी। पार्टी ने अपने सभी सांसदों को गुरुवार को संसद में रहने के लिए कहा है।

बीजेपी स्थापना दिवस को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी एक्टिव मोड में

बीजेपी स्थापना दिवस को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी एक्टिव मोड में हैं. जेपी नड्डा ने पार्टी के स्थापना दिवस से एक दिन पहले महासचिव सुनील बंसल और विनोद तावड़े के साथ बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की. बीजेपी इस अवसर अवसर पर देशभर में आयोजन की तैयारी में है. बीजेपी के दिल्ली स्थित विस्तारित कार्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!