Chhattisgarh

बॉयफ्रेंड से विवाद, 6 मंजिल से कूद गईं युवती, हुई दर्दनाक मौत,घटना का cctv आया सामने!

हिमांशु/राजधानी के राजेन्द्रनगर थाना क्षेत्र में अमलीडीह की साई ड्रीम सोसायटी के 6वें माले से 27 साल की एक कामकाजी युवती नीचे कूद गई। युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को उसके दो ब्वॉयफ्रेंड का पता चला है, जिनसे विवाद की भी खबर है। मृतका जसविंदर कौर पिता परमजीत कौर मूलतः भिलाई डबरापारा निवासी थी। एएसपी पश्चिम डी.आर.पोर्ते के मुताबिक वह रायपुर में दो साल से रहकर काम कर रही थी। यहां साई ड्रीम अपार्टमेंट में अपनी सहेलियों के साथ रहती थी।

मंगलवार रात को 10 बजे के आसपास पुलिस को अपार्टमेंट की छत से युवती के कूदकर खुदकुशी कर लेने की सूचना मिली। सहेलियों से युवती के विवाद के बारे में जानकारी ली गई है। दो व्बॉयफ्रेंड का भी पुलिस को पता चला है। जिससे विवाद की भी बात सामने आई है।बताया जा रहा पिता की मौत हो चुकी हैँ,मां के आने का इंतजार हो रहा हैँ..मां विशाखापट्नम में है। लिहाजा पुलिस उनके रायपुर आने का इंतजार किया जा रहा हैँ…

बहरहाल पुलिस ने शव को मेकाहारा में सुरक्षित रखा है। करीबी परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक विवाद के बाद खुदकुशी के सबूत मिले तो संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

ये दूसरी घटना,एक और युवती ने भी इसी तरह की थी आत्महत्या- यहां उल्लेखनीय है कि तेलीबांधा थाना क्षेत्र के लभांडीह स्थित एक कॉलोनी में भी डीडी नगर निवासी जैन परिवार की युवती ने छत से कूदकर खुदकुशी की थी। यह मामला अभी पुलिस की जांच में है

Desk idp24

Related Articles

Back to top button