अग्रसेन जयंती की तैयारियों को लेकर हुई बैठक:शारदा चरण पसारी बने अध्यक्ष, रक्त दान एवम नि: शुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर से शुरू होगा अग्रसेन जयंती समारोह..

गौरेला पेंड्रा मरवाही:- अग्रवाल समाज के लोग समाज व राष्ट्र के महादानी व मार्गदर्शक महाराजा अग्रसेन की जयंती को बड़े ही उत्साह के साथ मिलकर मनाते आ रहे हैं। इस बार भी अग्रसेन जयंती समारोह 2025 को ऐतिहासिक ढंग से मनाने के लिए विगत दिनों अग्रवाल सभा की सामान्य बैठक अग्रसेन भवन पेंड्रा में आयोजित हुई।

बैठक में सर्वसम्मिति से शारदा चरण पसारी को अध्यक्ष बनाया गया। जिसके पश्चात् सोमवार को अग्रसेन भवन पेंड्रा में कार्यसमिति अध्यक्ष शारदा चरण पसारी के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत महाराजा अग्रसेन के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। अध्यक्ष शारदा चरण पसारी ने बताया गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी समाज के कुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। 14 सितंबर रविवार को रक्त दान एवम नि: शुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। 22 सितंबर को अग्र मैराथन दौड़ का आयोजन अग्रसेन चौक से किया जाएगा। इस प्रतियोगित में सभी समाज की महिलाएं युवतिया, पुरुष और बच्चे भाग ले सकेंगे। कार्यक्रम को लेकर कार्यकारिणी गठित की गई।

इनको मिला दायित्व
जिसमें उपाध्यक्ष विकास महलवाला, कोषाध्यक्ष विकास जालान, सचिव शुभम अग्रवाल, सह सचिव मिहिर मित्तल,पत्रिका प्रभारी नितेश अग्रवाल,यश सातूवाला, मीडिया प्रभारी सुमित जालान एवं सोशल मीडिया प्रभारी रिशी पसारी को बनाया। बैठक में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें महेश पसारी, पवन गोयनका, आनंद गोयनका,प्रशांत गोयल,राजेश पसारी,प्रमोद सुल्तानिया,नागेश सुल्तानिया,हर्ष गोयल,दीपक गोयल,अनुज गोयनका,हर्षित सातूवाला अमोघ महलवाला,मुकुल अग्रवाल,अनमोल महलवाला,हर्ष जालान,तनिष्क खंडेलवाल,राहुल पसारी की नियुक्ति की गई।

मीडिया प्रभारी सुमित जालान ने बताया कि महाराजा अग्रसेन की जयंती पर विभिन्न प्रतियोगताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें समाज की महिलाएं युवतियां और बच्चे भाग ले सकेंगे, साथ ही 22 सितंबर को नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।







