ChhattisgarhRaipur

रायपुर रेलवे स्टेशन के पहले डिरेल हुए मालगाड़ी के दो डिब्बे: ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित, रेस्क्यू जारी

रायपुर।राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन से पहले ही मालगाड़ी के दो रैक पटरी से उतर गए हैं। इस वजह से प्लेटफॉर्म पांच और छह से कई ट्रेनों को डायवर्ट कर चलाया जा रहा है। घटना सुबह सात बजे के आसपास की बताई जा रही है। दो ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।

Related Articles

इस घटना के बाद यात्री ट्रेनों को स्टेशन के प्लटफार्म नंबर एक, दो और तीन पर आने वाली ट्रेनों को चार, पांच और छह प्लेटफार्म से डायवर्ट कर चलाया जा रहा है।

बताया जाता है कि बिलासपुर से दुर्ग की ओर जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे रायपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने से ठीक पहले पटरी से उतर गये। सूचना पर रेलवे की टीम मौके पर पहुंची। रैक को पटरी पर लाने का काम आनन-फानन में शुरू किया गया।

मामले में रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश त्रिवेदी ने बताया कि यह घटना सुबह 7.45 पर हुई… यह एक लोह अयस्क से लदी हुई गाड़ी थी जो 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से जा रही थी। कोई बहुत अधिक हानि नहीं हुई है, ना ही कोई हताहत है… करीब 200 लोगों की हमारी टीम मौके पर काम कर रही थी… सभी डिब्बों को आपस में जोड़ लिया गया है… घटना के कारण जानने के लिए हमारी टीमें इसकी जांच करेंगी…अगले 1 घंटे में हम रेलगाड़ियों का संचालन शुरू कर देंगे…”

Desk idp24

Related Articles

Back to top button