ChhattisgarhKanker

हत्या की खबर : पति ने पत्नी को सुलाई मौत की नींद …बीच जंगल में दफनाया शव, गिरफ्तार

कांकेर। जिले से हत्या की खबर सामने आ रही है। फिर चाहे वह नशे के चलते हो या फिर विवाद के चलते। ऐसा ही मामला कांकेर जिले के नरहरपुर थाना क्षेत्र से आया है। जहां पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।इसके शव को बीच जंगल में दफना दिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

बता दें कि नरहरपुर थाना क्षेत्र के सिंगरवाही में पति ने आपसी विवाद के चलते अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद शव को बीच जंगल में दफना दिया। परिजनों द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद मामले का खुलासा हुआ। आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने जुर्म कबूल लिया। उसने बताया कि आपसी विवाद के चलते उसने अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी।

इनकी की शादी 2014 में हुई थी. शादी के बाद से दोनों के बीच विवाद चल रहा था. दो साल से पत्नी अपने मायके सरोना में रह रही थी. आरोपी पति 30 जुलाई को पत्नी को लेने पहुंचा था. 31 जुलाई को अपने घर पत्नी को ले जाते वक्त बीच रास्ते में दोनों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद क्रोध में आकर पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!