Chhattisgarh

CM बघेल आज स्वर्गीय कुमारी देवी चौबे कृषि महाविद्यालय साजा के नवनिर्मित भवन का करेंगे लोकार्पण

कार्यक्रम अध्यक्षता कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में होगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविन्द्र चौबे, संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे, विधायक बेमेतरा आशीष छाबड़ा, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह, कुलपति इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय डॉ. गिरीश चंदेल उपस्थित रहेंगे।

Related Articles


वरिष्ठ पत्रकार-लेखक  सुधीर सक्सेना को वसुंधरा सम्मान से सम्मानित करेंगे

मुख्यमंत्री  बघेल आज पूर्वान्ह 11.30 बजे मुख्यमंत्री निवास में स्वर्गीय देवीप्रसाद चौबे की स्मृति में स्थापित एवं लोकजागरण के लिए वरिष्ठ पत्रकार-लेखक  सुधीर सक्सेना को वसुंधरा सम्मान से सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृति मंत्री  अमरजीत भगत करेंगे तथा सुप्रसिद्ध लेखक एवं पत्रकार राजेश बादल समारोह को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे।

वसुंधरा सम्मान का यह निरंतर 23 वां आयोजन
वसुंधरा सम्मान का यह निरंतर 23 वां आयोजन है। सम्मान समारोह स्वर्गीय देवी प्रसाद चौबे की 47 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर 14 अगस्त 2023 को मुख्यमंत्री निवास रायपुर में आयोजित होगा। कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से लोकजागरण की मासिक पत्रिका कृति वसुंधरा एवं  चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!