Uncategorized

कोल यार्ड में लगी आग,धूं धूं कर जलने लगा प्लांट

रायगढ़। समय से पहले दस्तक दिए गर्मी की वजह से पूरे प्रदेश में तापमान का पारा बड़ा हुआ है। अभी से नवतपा जैसी स्थिति निर्मित हो गयी है। आलम यह है कि लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है।

इस भीषण गर्मी का प्रभाव रायगढ़ के प्लांट में देखने को मिला जहां अधिक गर्मी होने की वजह से प्लांट में अचानक आग लग गई। चिराई पानी स्थित सुनील इस्पात में दिन के समय अचानक तब अफरा तफरी मच गई जब प्लांट के मजदूरों ने कॉल यार्ड में अचानक धुआं उठता हुआ देखा।

अचानक से प्लांट परिसर में कोल यार्ड धू धू कर जलने लगा। आग लगा देख मजदूरों ने उसे बुझाने का प्रयास किया और आखिरकार प्लांट के मजदूरों ने जैसे तैसे कर कोयले में लगी आग पर काबू पाया।

बता दें कि रायगढ़ शहर के तापमान में इन दिनों अचानक से बढ़ोतरी हुई है। वही इस घटना पर सुनील इस्पात प्रबंधन से बातचीत पर उन्होंने इस आगजनी से लगभग एक करोड़ के नुकसान की आशंका जताई है फिलहाल स्तिथि काबू में है।

Nitin Lawrence

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!