ChhattisgarhRaipur

मौसम में उतार-चढ़ाव जारी, आज भी बरसेंगे बादल

रायपुर | मानसून की विदाई का सिलसिला शुरू हो गया। लेकिन प्रदेश में जाते-जाते एक बार फिर से अपना मिजाज बदल रहा है। कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। वहीं शुक्रवार को कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

बता दें कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कुछ जगहों पर भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम वैज्ञानियों के मुताबिक उत्तर पश्चिम मध्यप्रदेश और उसके आसपास 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक एक ऊपरी हवा का चक्रवात है। जिसके चलते बारिश होने के आसार है।

इस दौरान बादल और बारिश की वजह से प्रदेश में दिन का तापमान सामान्य से कम रहेगा। बता दें कि गुरुवार को दिन का तापमान भी 30.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम था।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!