National

चोरी के आरोप में युवक को मिली तालिबानी सजा, खंभे से बांधकर पीटा, मुंह पर पोती कालिख

उत्तर प्रदेश। बहराइच में एक दलित युवक को तालिबानी सजा देने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दलित युवक को चोरी के आरोप में पकड़कर बिजली के खंभे से बांधकर जामकर पीटा गया। युवक के मुंह पर कालिख पोतकर गांव में घुमाया और उसकी आधी मूंछ को भी काट लिया गया। तमाशबीन लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Related Articles

यह मामला बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र के पूरे हिंदू सिंह गांव के मजरा बरकटन पुरवा का है। जहां एक दलित युवक को कुछ लोगों ने स्कूल की शौचालय सीट चोरी के आरोप में पकड़ा और ऑन द स्पॉट सजा देने लगे। सजा भी ऐसी जिसे देखकर रूह कांप उठे। इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर राजी चौराहा निवासी राधेश्याम मिश्रा, रेनू वाजपेई व राकेश तिवारी के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दो आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!