Chhattisgarh
ACCIDENT : बाइक समेत खाई में गिरा युवक , मौके पर हुई मौत…
सरगुजा। जिले के मैनपाट से लगे ग्राम सपनादर मुख्य मार्ग पर खाई में गिर जाने से ग्राम सरभंजा निवासी की मौत हो गई। मृतक का नाम प्रदीप मांझी 25 वर्षीय है। पुलिस ने बताया कि मृतक प्रदीप मांझी अपने रिश्तेदार को छोड़ने अपनी बाइक क्रमांक सीजी 13 एएफ 5664 से ग्राम कुनिया गया हुआ था।
बता दें कि प्रदीप वापस लौटने के दौरान शराब पिया और नशें में काफी धुत्त था। जो अपनी मोटरसाइकिल को काफी तेज रफ्तार चलाते हुए सपनादर खाई में जा गिरा। खाई में गिरने से उसकी मौत हुई है, वहीं मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और मामलें में मर्ग कायम कर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।