आयरलैंड के खिलाफ INDIA के इन दो दिग्गजों ने किया T-20 में डेब्यू
भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला हो चुका है और इस मैच में भारत को जीत मिली है। हालांकि जीत 2 रनों से ही मिली और इसका कारण बारिश रही। बारिश के कारण मैच बाधित हो गया और बाद में डीएलएस नियम के तहत भारत को जीता हुआ घोषित किया गया।
इस मैच में दो खिलाड़ियों ने टी20 में डेब्यू भी किया। भारत के लिए रिंकू सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना पहला टी20 मुकाबाला आयरलैंड के खिलाफ खेला। आईपीएल 2023 सीजन में रिंकू सिंह ने खासा प्रभावित किया था। लेकिन बारिश के कारण उनका डेब्यू मैच में बैटिंग के लिए नंबर नहीं लग सका।
वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा भारत के लिए 14 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं, लेकिन टी20 फॉर्मेट में पहली बार उनको मौका मिला। वैसे आईपीएल में प्रसिद्ध कृष्णा अपनी गेंदबाजी से अपना जलवा बिखेर चुके हैै। वहीं उन्होंने अपने डेब्यू मैच में दो विकेट आउट किए।