ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्मिथ के नाम दर्ज हुई ये बड़ी उपलब्धि, इस लिस्ट में हुए शामिल
एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट 28 जून से लंदन के लॅार्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट खोकर 339 रन का स्कोर खड़ा कर दिया जो इंग्लैंड के लिए खतनाक साबित हो सकता है। इंग्लैंड ने इस मैच में पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी को चुना जो उनके लिए सही साबित नहीं हुआ।
वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए सबसे ज्यादा रन स्टीव स्मिथ ने बनाए। स्मिथ ने 85 रन बनाए है। साथ ही डेविड वॅार्नर ने 66 रनों की अहम पारी खेली। इसके साथ ही मैच के पहले ही दिन स्मिथ के नाम एक बड़ी उपलब्धि भी दर्ज हुई।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्मिथ ने 85 रनों की पारी खेल एक नई उपलब्धि हासिल की। स्मिथ ने अपनी इस पारी के साथ टेस्ट में 9 हजार रन पूरे कर लिए है। स्मिथ ने ये उपलब्धि 174 वीं पारी हासिल की। जबकि इससे पहले श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर संगाकारा के नाम 9 हजार बनाने का रिकॅर्ड दर्ज है। संगाकारा ने ये रिकॅार्ड सिर्फ 172 पारी में अपने नाम किया था। इस तरह स्मिथ ये उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए है।