बताई गई यह वजह..!! नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से एक नक्सली वारदात की खबर आ रही है। खबरों के अनुसार यहां नक्सलियों ने एक ग्रामीण हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने ग्रामीण पर पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाया है। हालांकि इस घटना की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
दरअसल, यह घटना सुकमा के चिंतागुफा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने अपनी क्रूरता का परिचय देते हुए एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया है। बताया जा रहा है कि हथियारबंद वर्दीधारी नक्सली देर रात ग्रामीण गणपत सेठिया के घर पहुंचे। नक्सलियों ने ग्रामीण पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है, इससे पहले कि ग्रामीण कुछ समझ पाता नक्सलियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।