आज है सावन का पहला सोमवार, सत्य शिव हैं, अनंत शिव हैं, शिव की लीला अपरंपार है, आज करें ये उपाय

Sawan 2022 :आज यानी 18 जुलाई को सावन महीने का पहला सोमवार है। सावन माह के प्रत्येक सोमवारशिव भक्तों के लिए सबसे खास माने जाते हैं। इस दिन शिव भक्त व्रत रखते हैं और विधि पूर्वक पूजा करते हैं। भगवान भोलेनाथ सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता है। धार्मिक मान्यता है कि शिव जी को मात्र एक लोटा जल से भी प्रसन्न किया जा सकता है।ज्योतिष के अनुसार, सोमवार के दिन पूजन के समय 108 बेल पत्र लें और हर बेलपत्र पर चंदन से ‘श्री राम’ लिखें इसके बाद एक एक करके सभी बेलपत्र शिवलिंग पर चढ़ाएं। ये उपाय सावन के हर सोमवार करें। ऐसा करने से आपका विवाह शीघ्र हो जाएगा।
15 अगस्त को सावन का अंतिम सोमवार
जो लोग संक्रांति की गणना से सावन सोमवार का व्रत रखते हैं उनके लिए 15 अगस्त को सावन का अंतिम सोमवार व्रत होगा। इसकी वजह यह है कि भाद्र महीने की संक्रांति 17 अगस्त को लग रही है। यानी संक्रांति के हिसाब से 17 तारीख को सावन का महीना समाप्त हो रहा है।