आज आसाम को पीएम मोदी देंगे सौगात, शुरू होगी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग अलग राज्यों को अब तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दे चुके है। इन राज्यों के बाद आज पूर्वोत्तर राज्य असम को भी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस मिल जाएगी। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर के राज्य आसाम के लिए आज वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरूआत करेंगे।
जानकारों की माने तो आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री असम के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने कहा कि ट्रेन पर्यटन को बढ़ावा देगी और पूर्वोत्तर में सामाजिक-आर्थिक विकास को समृद्ध करेगी।
बताया जा रहा है की पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि 29 मई, दोपहर 12 बजे असम की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने को लेकर मुझे खुशी हो रही है। यह अत्याधुनिक ट्रेन गति, आराम और बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह पर्यटन को भी बढ़ावा देगी।