National

दर्दनाक हादसा : सेप्टिक टैंक में जहरीली गैस के चपेट में आने से चार की मौत

हरियाणा। बहादुरगढ़ शहर से सटे गांव जाखोदा में सेप्टिक टैंक की सफाई और उसमें पाइप लगाने के कार्य के दौरान गैस रिसाव होने से चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मकान मालिक भी शामिल है। पुलिस ने मंगलवार को मकान मालिक दीपक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया, जबकि अन्य तीन का पोस्टमार्टम बुधवार को होगा।

दरअसल, जाखोदा गांव में स्थित एक मकान में मंगलवार दोपहर करीब दो बजे आठ फीट गहरे सेप्टिक टैंक की सफाई और उसमें पाइप लगाने का कार्य किया जा रहा था। कार्य में उत्तर प्रदेश के झांसी के रहने वाले महेंद्र कुमार मिस्त्री (32), लेबर के रूप में सतीश (27) निवासी भनियापुर, जिला अमेठी जुटे हुए थे। जैसे ही वे सेप्टिक टैंक के अंदर उतरे को जहरीली गैस के कारण उनका दम घुट गया और उनकी मौत हो गई। उन्हें बचाने के लिए मकान का मालिक दीपक (36) भी वहां पर पहुंचा और वह भी उसकी चपेट में आ गया। दीपक बहादुरगढ़ के गांव जसोरखेड़ी का रहने वाला था। पड़ोस में रहने वाला देशराज (27) निवासी छतरपुर, मध्य प्रदेश भी मौके पर आया और वह भी उन्हें बचाने के लिए सेप्टिक टैंक में उतर गया। उसकी भी दम घूटने से मौत हो गई।

घटना की सूचना ग्रामीणों ने पहले थाना आसौदा पुलिस, एंबुलेंस और फिर फायर ब्रिगेड को दी। डीएसपी अरविंद दहिया, थाना प्रभारी जसबीर सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को नागरिक अस्पताल में भिजवाया। मंगलवार को पुलिस ने मकान मालिक दीपक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है, जबकि अन्य शवों तीनों का पोस्टमार्टम बुधवार को परिजनों के यहां पहुंचने के बाद होगा। पुलिस की तरफ से परिजनों को सूचना भेजी गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!