Bhilai-DurgChhattisgarh
Trending

दिव्यांग क्रिकेट की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन हेतु सी.डी.सी.ए द्वारा खिलाड़ियों का दो दिवसीय सिलेक्शन कैंप भिलाई में आयोजित...

        दिव्यांग क्रिकेट की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन हेतु  सी.डी.सी.ए द्वारा आयोजित होगा खिलाड़ियों का दो दिवसीय सिलेक्शन कैंप भिलाई में।
भिलाई नगर:-छत्तीसगढ़ में दिव्यांग क्रिकेट के खिलाड़ियों को अधिक अवसर देने उनमे प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा.. 
दिनांक 5 अक्टुबर 2024 को दिव्यांग ग्राउंड,सेक्टर-10 भिलाई में राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु उदयपुर जाने वाले अन्य खिलाड़ी का चयन एवं कैंप लगाना तय है यह कैंप डी.सी.सी.आई (डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कौंसिल ऑफ इंडिया ) के नियमानुसार किया जाना है इस प्रक्रिया से चयनित खिलाड़ी उदयपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट में प्रतिभाग लेकर अपना खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे|

विगत दिनों सेक्टर वन क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित हुए सेंट्रल जोन दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट में रैंकिंग के आधार पर छत्तीसगढ़ टीम को राष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया गया जिसके उपरांत संस्था के अध्यक्ष डॉ अरुण कु श्रीवास्तव जी ने छत्तीसगढ़ के दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी को सिलेक्शन कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया है।

इस कैंप में खिलाड़ियों को भोजन ,एवं रुकवाने की सुविधा प्रदान की जाएगी.।
इक्छुक खिलाड़ी संस्था से पंजीकृत होना अनिवार्य होगा,साथ ही आधार कार्ड, यू.डी आई डी कार्ड ओरिजिनल एवं कॉपी साथ में लाना होगा,यह चयन प्रक्रिया टीम के सिनियर कोच श्रीअजय विलियम के नेतृत्व में होगी |                                                                              

अधिक जानकारी हेतु संपर्क –7389213556,8770592792

Related Articles
Sanjeev Samuel Reporter

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!