हत्या के आरोपी के दो मददगार गिरफ्तार

राजस्थान में भीलवाड़ा जिले में मंगरोप के कांग्रेस नेता के व्यापारी बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक सदर रामचंद्र चौधरी ने आज बताया कि इन पर हत्या के आरोपी राहुल रेगर को शरण देने, सबूत छिपाने एवं भागने में मदद करने का आरोप है।उन्होंने बताया कि गत 12 जुलाई की रात राहुल रैगर ने किराणा व्यापारी की हत्या के बाद मोटरसाइकिल लेकर भागा। रास्ते से उसने अपने दोस्त बबलू रैगर को फोन कर उसे व अन्य दोस्त चंद्र प्रकाश व चंदू योगी को आरसीएम फैक्ट्री के बाहर एक पेंट व टी-शर्ट लेकर बुलाया।इनके वहां पहुंचने पर आरोपी राहुल रैगर ने उसके खून से सने हुए कपड़े बदले । स्वयं के पास रुपये नहीं होने से इनसे 500 रूपये लिए। इन दोनों ने उसकी मोटरसाइकिल को सुरक्षित खड़ी करवाई। बाद में मंडपिया स्टेशन से ट्रेन में बैठकर भाग जाने को कहा और आरोपी राहुल ट्रेन में बैठकर इन्दौर की और चला गया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी को शरण देने सहित अन्य मदद करने के आरोप में चंद्रप्रकाश योगी उर्फ चंदू (23) निवासी मंगरोप एवं बबलू रैगर (19) मंगरोप को गिरफ्तार किया गया है।