जम्मू-कश्मीर के शोपियां में फिर टारगेट किलिंग, आतंकियों के ग्रेनेड हमले में यूपी के दो मजदूरों की मौत
जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले के हरमन इलाके में आतंकवादियों ने एक बार फिर टारगेट किलिंग को अंजाम दिया है। आतंकियों ने यहां ग्रेनेड हमला कर दो गैर स्थानीय लोगों की हत्या की कर दी। दोनों मृतक पेशे से मजदूर थे और उत्तर प्रदेश के कन्नूज जिले के रहने वाले थे। बता दें कि तीन दिनों में इस तरह की ये दूसरी वारदात है।
मजदूरों की पहचान मनीष कुमार और राम सागर के रूप में हुई है। रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने हमले की वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब मनीष कुमार और राम सागर टिन शेड में सो रहे थे।
टिन शेड पर फेंका था ग्रेनेड
टिन शेड में पांच मजदूर सो रहे थे, तभी टिन शेड के अंदर ग्रेनेड फेंका गया। कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार, आतंकवादियों ने शोपियां के हरमन में ग्रेनेड फेंका, जिसमें यूपी के दो मजदूर मनीष कुमार और राम सागर की मौत हो गई। इलाके की घेराबंदी कर दी गई।
एडीजीपी कश्मीर ने ट्वीट कर बताया कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी इमरान बशीर गनी को गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है और आतंकियों को पकड़ने के लिए छापेमारी भी की जा रही है।
शोपियां जिले में एक हफ्ते में अल्पसंख्यकों पर आतंकवादियों का यह दूसरा हमला है। 15 अक्टूबर को आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट्ट की गोली मारकर हत्या कर दी थी।