ChhattisgarhPoliticalRaipur

छत्तीसगढ़ में आज से बेरोजगारी भत्ता योजना लागू, भाजपा ने कहा- कांग्रेस बेरोजगार युवाओं को ठग रही

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज से बेरोजगारी भत्ता योजना लागू हो गई है। इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को हर महीने 2500 रुपए मिलेगा। आज ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। सरकार के इस योजना को लेकर भाजपा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है।

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि कांग्रेस का जन घोषणा पत्र 2018 के अनुसार भूपेश सरकार ने जो घोषणा की थी की 10 लाख युवाओं को न्यूनतम 2500 रूपे प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देगी, उसके ही अनुसार देखें तो इस साल के बजट में मुख्यमंत्री भूपेश जी ने सिर्फ 250 करोड़ का प्रावधान रखा है। ये तो सिर्फ एक माह में खत्म हो जाएगा। मतलब स्पष्ट है कि कांग्रेस बेरोजगार युवाओं से ठगी कर रही है इसलिए भत्ता देने के नियम इतने कठिन बनाये गए हैं ताकि सब युवा अपात्र हो जाएं,प्रदेश का युवा वर्ग उन्हें इसका जवाब देगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!