इस मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह की बढ़ी मुश्किले, जारी हुआ नोटिस
सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मुश्किले अब बढ़ती नजर आ रही है और उसका कारण है तीन साल पुराने विधायकों खरीद फरोख्त मामले में का। जी हां राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बैंच ने केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को नोटिस जारी किया है। राज्य सरकार के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने नोटिस जारी किया है।
यह मामला विधायकों की खरीद फरोख्त में केन्द्रीय मंत्री के वॉइस सेंपल से जुड़ा है। जानकारी के लिए बता दें की मुकदमा एसीबी में दर्ज है। केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के वॉइस सेंपल के लिए एसीबी ने पहले निचली अदालत में अर्जी लगाई थी लेकिन 17 फरवरी 2023 में निचली अदालत ने अर्जी खारिज कर दी।
इसके बाद हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर याचिका लगाई गई। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने केन्द्रीय मंत्री को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है। ऐसे में अब केंद्रीय मंत्री की मुश्किले बढ़ती दिख रही है।