ChhattisgarhBhilai-Durg
Trending

भिलाई निगम के 40 केन्द्रों में होगा टीकाकरण….

Related Articles

भिलाईनगर/ दिनांक 13 जनवरी 2022 दिन गुरूवार को 18 प्लस एवं 45 प्लस उम्र समूह के लोगों को कोविशिल्ड व कोवैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। कोविशिल्ड के लिए निर्धारित किए 15 केन्द्रों में प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जाएगा

जबकि कोवैक्सीन के लिए निर्धारित 09 केन्द्र में 15 से 18 आयु वर्ग एवं 18 से 45 प्लस आयु वर्ग के लिए द्वितीय डोज लगाया जाएगा।

प्रथम एवं द्वितीय डोज लगा चुके फ्रन्ट लाईन वर्करो का बूस्टर डोज लगाने 16 केन्द्र बनाये गये है।

15 से 18 आयु वर्ग के लिए-

यू.पी.एच.सी कोसानगर के पीछे समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मंगल बाजार कोहका सामुदायिक भवन, शिव मंदिर कांजी हाउस, यू.पी.एच.सी बैकुण्ठधाम, जे.एल.एन. शासकीय स्कूल खुर्सीपार, मंगल बाजार छावनी, धन्वंतरी विद्यालय जुनवानी, कल्याण कालेज सेक्टर 07, बीएनएस स्कूल सेक्टर 08।

18 एवं 45 वर्ग के लिए कोविशिल्ड केन्द्र-

पीएचसी जुनवानी खम्हरिया, यूपीएचसी कोसानगर के पीछे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सियान सदन राधिका नगर, मंगल बाजार कोहका सामुदायिक भवन, शिव मंदिर कांजी हाउस, बीएनएस स्कूल सेक्टर 08,

पीएचसी वैशाली नगर, गणेश मंच डोम शेड हाउसिंग बोर्ड, दशहरा मैदान शांति नगर, यूपीएचसी बैकुण्ठधाम, मंगल बाजार छावनी, बापू नगर पीएचसी,

गणेश मंच पावर हाउस मार्केट,

सत विजय आडिटोरियम सेक्टर 05,

कल्याण कालेज सेक्टर 07।

इन केन्द्रो में लगेगा कोवैक्सीन का बूस्टर डोज-

भिलाई निगम जोन 01 आफिस पानी टंकी नेहरू नगर, ट्राफिक टावर गुरूद्वारा के सामने नेहरू नगर, यूपीएचसी कोसानगर, मुख्य कार्यालय नगर निगम भिलाई, शास्त्री हास्पिटल सुपेला,

नगर निगम जोन 02 पानी टंकी वैशाली नगर,

नगर निगम जोन 03 आफिस मस्जिद के पास मदर टेरेसा नगर भिलाई, रूगंटा डेन्टर कालेज कुरूद, यूपीएचसी बैकुण्ठधाम, यूपीएचसी छावनी, छावनी थाना,

नगर निगम जोन 04 आफिस शिवाजी नगर,

खुर्सीपार यूपीएचसी, सेक्टर 06 पुलिस कन्ट्रोल रूम,

सीआईएसएफ कैम्प महाराणा प्रताप चैंक के पास सेक्टर 06,

नगर निगम जोन 05 आफिस सेक्टर 06।

Sanjeev Samuel Reporter

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!