BilaspurChhattisgarh
अटल विश्व विद्यालय के कुलपति ने कर्नाटक के राज्यपाल से की सौजन्य मुलाकात
अटल विश्व विद्यालय के कुलपति ने कर्नाटक के राज्यपाल से की सौजन्य मुलाकात
बिलासपुर ।अटल बिहारी वाजपेयी विश्व विद्यालय बिलासपुर के कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी जी ने अपने बैंगलोर प्रवास के दौरान कर्नाटक राज्य के महामहिम राज्यपाल डॉ थावरचंद गहलोत से सौजन्य मुलाकात किया। इस मुलाकात में माननीय कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी जी ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के व्यावहारिक कियान्वयन पर विस्तार से चर्चा किया।
उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी विश्व विद्यालय बिलासपुर में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में होने वाले नवाचार और अकादमिक उपलब्धियों पर भी चर्चा करते हुए स्थानीय लोक संस्कृति के संरक्षण, शोध पीठ की स्थापना और कार्यक्रमों की जानकारी दी।