Bhilai-DurgChhattisgarh

 दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत, एक युवक की मौत; पति-पत्नी घायल

दुर्ग। जिले में पद्मनाभपुर थाना अंतर्गत बोरसी से रिसाली रोड में दो बाइक के आपस में टकरा जाने से एक युवक की मौत हो गई है। वहीं दूसरी बाइक में सवार पति पत्नी बुरी तरह घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना सड़क किनारे लगी द मार्क की होर्डिंग के चलते हुई है। होर्डिंग की वजह से बाइक चालकों को सामने आ रही बाइक दिखाई नहीं दी और तेज रफ्तार होने से दोनों आपस में टकरा गए।

शकुंतला नगर धनोरा का रहने वाला योगेश ठाकुर पिता रोहित ठाकुर (22 साल) हुडको में आईटीआई कर रहा था। वो बीती रात 10 बजे के करीब बाइक से धनोरा जा रहा था। अचानक मोड के पास द मार्क की बड़ी होर्डिंग लगी है। इससे योगेश सामने आ रही बाइक को देख नहीं पाया। इससे दोनों बाइक स्पीड में एक दूसरे टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी की दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। योगेश के सिर में गहरी चोट आने से उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक में सवार पति पत्नी महेश्वरी बघेल व लक्ष्मी को भी गहरी चोट आई। 112 की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचा गया, जहां डॉक्टर ने योगेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं दोनों पति पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!