National
त्रिपुरा विधानसभा की 60 सीटों पर वोटिंग जारी, दो मार्च को आएंगे नतीजे

नई दिल्ली/अगरतला। त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव की 60 सीटों पर मतदान जारी है। राज्य के 3337 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। वोटर्स शाम 4 बजे तक वोट डालेंगे. चुनाव के नतीजे 2 मार्च को आएंगे।त्रिपुरा में 60 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए अलग-अलग पार्टियों के 259 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन मतदान केंद्रों में से 1,100 की पहचान संवेदनशील और 28 की अति संवेदनशील के रूप में की गई है। इन चुनावों में 13.53 लाख महिलाओं समेत कुल 28.13 लाख मतदाता वोट डालेंगे।