National

Weather Report : जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी, हिमाचल में बारिश और हिमपात से दो जगह हिमस्खलन, 250 सड़कें बंद

दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को दो जगहों पर हिमस्खलन और कई इलाकों में बारिश-बर्फबारी की वजह से चार नेशनल हाईवे समेत करीब 250 सड़कें बंद हो गई हैं। राज्य में लाहौल-स्पीति के अलावा कुल्लू, सिरमौर, चंबा के ऊपरी इलाकों और शिमला के नारकंडा और कुफरी में बर्फबारी हुई। उधर, जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाकों में बारिश और पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी ने भी जनजीवन को अव्यवस्थित कर दिया।

मौसम विभाग ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 1 और 2 मार्च को मौसम साफ रहने की संभावना है। 3 और 4 मार्च को भी पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से कई क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा उत्तराखंड के कई हिस्सों में भी अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, पंजाब, तमिलनाडु और पुदुच्चेरी में भी शुक्रवार को भारी बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को ऑरेंज अलर्ट के बीच कुल्लू जिले के तिंदी नाले और लाहौल-स्पीति के धुंधी पुल के समीप हिमखंड गिरकर सड़कों पर आ गए।

हिमखंड गिरने से एनएच-5 मनाली-लेह और एनएच-305 आनी-कुल्लू जलोड़ी दर्रे के अलावा भरमौर-पठानकोट और शिमला-रामपुर एनएच बंद रहा। खराब मौसम को देखते हुए लाहौल और पांगी में शिक्षण संस्थान बंद रहे, वहीं सोलन और धर्मशाला में पुलिस भर्ती भी स्थगित कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर-लेह राजमार्ग समेत ऊंचाई वाले इलाकों में कई सड़कें बर्फ जमा होने के कारण बंद हो गई हैं। घाटी के कई इलाकों गुलमर्ग, सोनमर्ग, दूधपथरी और पहलगाम में ताजा बर्फबारी हुई है। वहीं, श्रीनगर समेत मैदानी इलाकों में बारिश का सिलसिला बृहस्पतिवार को भी जारी रहा।

केदारनाथ धाम में आधा फीट बर्फ जमी
गढ़वाल मंडल में अचानक मौसम बदलने के बीच केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री समेत चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी के ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई। मंडल के निचले इलाकों में भी बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है। केदारनाथ में सुबह 7 बजे से हल्की बर्फबारी शुरू हुई और दोपहर बाद तक जारी रही। धाम में लगभग आधा फीट तक ताजी बर्फ जम चुकी है और पहले से लगभग सवा फीट तक बर्फ जमा है। वहीं, हर्षिल घाटी में बर्फबारी को देखते हुए गंगोत्री हाईवे पर सुक्की से आगे टायरों में चेन लगे वाहन ले जाने की हिदायत दी गई है। वहीं, हरियाणा, पंजाब के कुछ इलाकों और चंडीगढ़ में हल्की बारिश से अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

हरियाणा के अंबाला और पंचकूला और पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, पटियाला और पठानकोट में बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, चंडीगढ़ में दिन में 2.5 मिमी बारिश हुई। शहर का अधिकतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो बुधवार के 28.9 डिग्री से 7.9 डिग्री कम है। अंबाला में अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो बुधवार के मुकाबले करीब 10 डिग्री कम है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button