National
Weather Update : मुंबई में भारी बारिश, स्कूलों, कॉलेजों में छुट्टी, राजस्थान के इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश
मानसूनी सीजन में बादल जमकर बरस रहे है, नोएडा और दिल्ली में बुधवार को दिनभर बारिश का दौर जारी रहा। वहीं महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में लगातार भारी बारिश हो रही है। इस कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है। वहीं सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने के आदेश जारी किए गए है।
वहीं बुधवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी बारिश देखने को मिली। यहा भी बारिश के कारण सड़को पर पानी भर गया। बीकानेर में भी जमकर बादल बरसे और सड़कों के साथ साथ शहर की गलियों में भी पानी ही पानी हो गया।
वहीं मौसम विभाग की माने तो आज सिरोही, जालोर, राजसमंद, भीलवाड़ा, पाली, चूरू, अजमेर, जोधपुर, नागोर, बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में अच्छी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान आकाशीय बिजली भी गिर सकती है और और तेज हवाए भी चलेगी।