National

मौसम अपडेट : ओडिशा समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में अभी भी बारिश का दौर जारी है। इस बीच भारत मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 27 सितंबर और तमिलनाडु, पुद्दुचेरी में 27-28 सितंबर को तेज बारिश की संभावना जताई गई है। चेन्नई के कई जगहों पर सोमवार को बारिश हुई। तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में और 26-28 सितंबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में छिटपुट भारी गिरावट और गरज के साथ हल्की और मध्यम बारिश होने की आशंका है, इसके अलावा आईएमडी के मुताबिक 28 सितंबर को असम और मेघालय में बरसात की संभावना है।

ओडिशा में आज बारिश की संभावना
वहीं ओडिशा में 27 सितंबर को मध्यम बारिश की संभावना है। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के इस हफ्ते के अंत तक राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों से वापसी की संभावना है। वहीं 29 और 30 सितंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कई हिस्सों में छिटपुट और मध्यम बारिश होने की संभावना है। दक्षिणी आतंरिक कर्नाटक में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

नमी की मात्रा में आएगी गिरावट
इसके अलावा पश्चिमी यूपी, बिहार, हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश की आशंका है। उधर, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में एक एंटी साइक्लोन सिस्टम के बनने के आसार है। इस सिस्टम के बनने के बाद राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलेंगी, जिससे वातावरण में नमी की मात्रा में गिरावट दर्ज की जाएगी।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!