National

Budget 2025: बजट में क्या हुआ महंगा और क्या सस्ता? यहां देखें पूरा अपडेट

बिजनेस न्यूज़। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 पेश करते हुए आम जनता को बड़ी राहत दी है। बजट में जीवन रक्षक दवाओं और कैंसर की दवाओं को सस्ता करने का ऐलान किया गया है। इसके तहत इन दवाओं पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में कटौती की गई है, जिससे मरीजों को इलाज के खर्च में कमी का फायदा मिलेगा।

Related Articles

इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक सामान की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिलेगी। LED और LCD टीवी सस्ते होंगे क्योंकि इन पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को घटाया गया है। इससे उपभोक्ताओं को बेहतर तकनीक के साथ सस्ते टीवी खरीदने का मौका मिलेगा।

इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) और मोबाइल की बैटरियों को भी बजट में सस्ता करने की घोषणा की गई है। लिथियम आयन बैट्री पर कस्टम ड्यूटी में कमी की गई है, जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों को और किफायती बनाने में मदद मिलेगी। यह कदम हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने और ई-मोबिलिटी सेक्टर को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

बुनकरों के बुने कपड़े सस्ते होंगे। चमड़े से बने सामान सस्ते होंगे। समुद्री उत्पाद पर कस्टम ड्यूटी 30 से घटाकर 5 प्रतिशत की गई।
फ्रोजन फिश पेस्ट पर कस्टम ड्यूटी 15 से घटाकर 5 की गई।

क्या-क्या हुआ सस्ता?
– 36 कैंसर दवाएं
– मेडिकल उपकरण
– LED सस्ती
– भारत में बने कपड़े
– मोबाइल फोन बैटरी
– 82 सामानों से सेस हटा
– लेदर जैकेट
– जूते
– बेल्ट
– पर्स
– ईवी वाहन
– LCD
– LED टीवी
– हैंडलूम कपड़े

क्या हुआ महंगा
बजट में इंटरेक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 10 परसेंट से बढ़ाकर 20 परसेंट किया गया। इसी के साथ बजट में बच्चों और बड़ों से जुड़ी कुछ चीजों के महंगे होने का अनुमान है। दरअसल, बजट से एक दिन पहले पेश हुए आर्थिक सर्वेक्षण में अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड (यूपीएफ) की बढ़ती खपत पर चिंता जताई गई।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!