National

WhatsApp Down: डाउन हुआ WhatsApp का सर्वर, यूजर्स एक-दूसरे को नहीं भेज पा रहे मैसेज

WhatsApp down: मैसेजिंग ऐप WhatsApp शुक्रवार शाम को हजारों यूज़र्स के लिए डाउन हो गया. हजारों यूजर्स ने मैसेज डिलीवर न होने की शिकायत सोशल मीडिया पर की. WhatsApp की ओर से इस बारे में तत्काल कोई बयान नहीं आया है.

हजारों यूजर्स के लिए डाउन हुआ WhatsApp

हमेशा की तरह, WhatsApp आउटेज ने लोगों को सीधे सोशल मीडिया पर भेज दिया. कई लोगों ने मीम्स पोस्ट किए और यह पुष्टि करने की कोशिश की कि मैसेजिंग ऐप वास्तव में डाउन है या नहीं. आउटेज की सूचना मिलने के तुरंत बाद भारत में एक्स पर #Whatsappdown ट्रेंड करने लगा.

एक्स पर करने लगा ट्रेंड 

माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफ़ॉर्म X पर एक यूज़र ने लिखा, “अपने एयरप्लेन मोड को चालू/बंद करना बंद करें. अपने वॉट्सऐप को रिफ़्रेश करना बंद करें। यह आपका नेटवर्क नहीं है, वॉट्सऐप डाउन है.” WhatsApp का सर्वर डाउन होते ही लाखों यूजर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू कर दिया. 

Desk idp24

Related Articles

Back to top button