Chhattisgarh

CM भूपेश बघेल ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक, सीएम कहा- जब तक न्याय नहीं मिलेगा, जारी रहेगी लड़ाई…

 जगदलपुर। झीरम हमले की 10वीं बरसी, CM भूपेश बघेल ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी, भावुक हुए सी एम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिवंगत कांग्रेस नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज नहीं तो कल ये सच्चाई सामने आएगी. केंद्र में हमारी सरकार होगी, निश्चित रूप से इसकी जांच में गति आएगी, और बहुत जल्दी अपराधी उनका जो स्थान है, वह पर पहुंच जाएगा. जब तक शहीद परिवारों को न्याय नहीं मिलेगा, हमारी लड़ाई जारी रहेगी.

नक्सली घटना

उन्होंने कहा कि नक्सली घटना करते हैं, और उस स्थान को छोड़कर भाग जाते हैं. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ, ब्लास्ट हुआ, गाड़ी रोकी गई. गोलियों की बौछार और उसके बाद जो भी हमारे साथी थे, वे पहाड़ हो, चट्टान हो, गाड़ियों के नीचे छिप गए थे. नक्सली एक-एक व्यक्ति से पूछ रहे थे. नंदकुमार पटेल कौन है, दिनेश पटेल कौन है, महेंद्र कर्मा कौन है, बंटी कर्मा कौन है. ऐसे में एक चट्टान के पीछे नंद कुमार पटेल, दिनेश पटेल और कवासी लखमा छिपे हुए थे, अचानक नजर पड़ी और तीनों को पकड़कर ले गए. कवासी को और ड्राइवर को तो छोड़ दिया गया, लेकिन बाद में पता चला कि नंदकुमार और दिनेश पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी. दिनेश पटेल के भेजा को निकालकर चट्टान पर रख दिया गया था.

अपने प्राणों की आहुति दे दी

मुख्कियमंत्री ने इस हमला को याद करते हुए उन्होंने कहा नक्सली हमले के दौरान जब एक-एक लोगों को नाम पूछकर मारा जाने लगा तो महेंद्र कर्मा निकले. उन्होंने कहा कि गोलियां चलाना बंद करो, बेकसुरों को मारना बंद करो. तुम्हारी दुश्मनी मुझसे हैं, मैं आत्मसमर्पण करता हूं. मैं बस्तर टाइगर, मैं महेंद्र कर्मा. नक्सली उनको ले गए. संगीन से 85 बार उनके शरीर को गोदा गया, लेकिन महेंद्र कर्मा ने माफी नहीं मांगी. अपने प्राणों की आहुति दे दी, इस बस्तर के लिए, इस प्रदेश के लिए, इस देश के लिए, लोकतंत्र के लिए.

27-27 लोगों की जान चली गई.

यहां थाने में एफआईआर हुआ. एनआईए ने प्राथमिकी दर्ज की, उस प्राथमिकी में गणपति का भी नाम था, रमना का भी नाम था. क्योंकि नक्सली पूछ-पूछकर नहीं मारते, लेकिन उस दिन जैसे ही नंदकुमार पटेल, दिनेश पटेल और महेंद्र कर्मा उनके हाथ लगे, उन्होंने अपना ऑपरेशन बंद कर दिया. इसका मतलब ही है कि वे महेंद्र कर्मा और नंदकुमार पटेल को रोकना चाहते थे. इसका मतलब षड़यंत्र है. इनका उद्देश्य दहशत फैलाना नहीं था. इनका उद्देश्य परिवर्तन यात्रा को रोकना था. परिवर्तन यात्रा रूका, फिर से भाजपा की सरकार बनी. यह जो घटना है, यह राजनीतिक आपराधिक षड़यंत्र है. 27-27 लोगों की जान चली गई.

षड़यंत्रकारी है, मास्टर माइंड है

जगदलपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि शहीद परिवार की आंखें पूछ रही है कि हमको न्याय कब मिलेगा. लेकिन केंद्र की सरकार जांच को टालना चाहती है, जांच करना नहीं चाहती है. जो आरोपी तक जाना नहीं चाहते हैं. आखिर क्यों गणपति और रमना को बचाना चाहते हैं. क्यों. उन्होंने कहा कि यदि वे पकड़े जाते, बयान लिए जाते तो सारी सच्चाई सामने आ जाती. और सच्चाई सामने आती तो वो कौन लोग हैं, उस षड़यंत्र के पीछे वो सब सामने आता. लेकिन हम सबका दुर्भाग्य. भाजपा की केंद्र की सरकार जांच न हमको वापस कर रही है, न खुद जांच कर रही है, बल्कि जो षड़यंत्रकारी है, मास्टर माइंड है, सबको बचाने का काम कर रही है, आखिर क्यों.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!