Chhattisgarh
जंगल में मिला महिला का कंकाल, मचा हड़कंप
जगदलपुर : शहर सीमा से सटे दुबेउमरगांव के जंगल में पुलिस को 30 वर्षीय महिला का कंकाल मिली है. कंकाल मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि कंकाल के साथ कपड़े और अन्य सामान भी बरामद हुए हैं. कंकाल की पहचान घाटलोहंगा निवासी 30 वर्षीय मीरा के रूप में हुई है.
एसडीओपी घनश्याम कावड़े से मिली जानकारी के अनुसार, मीरा नामक 30 वर्षीय महिला पांच महीने पहले लापता हुई थी. मीरा का विवाह धनियालूर के एक युवक से हुआ था. युवक की मौत के बाद मीरा घाटलोहंगा आ गई थी. इसके बाद से वह यहाँ रह रही थी.
परिजनों ने कंकाल के पास मिले कपड़े, गुड़ाखू की डिब्बी औऱ अन्य सामानों को आधार पर कहा है कि, ये कंकाल मीरा का है. पुलिस अधिकारियों ने कंकाल की पहचान के लिए DNA टेस्ट करवाने की बात कही है.