National
सुनहरा मौका, टैक्सेशन असिस्टेंट के खाली पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट्स इस डेट से करें अप्लाई
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने टैक्सेशन असिस्टेंट (Taxation Assistant) के खाली पदों पर भर्ती (MPPSC Recruitment 2023) के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है।
अप्लीकेशन फीस( application fees)
मध्य प्रदेश के सभी उम्मीदवारों के लिए : 500/- रुपये
एससी/एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी के लिए : 250/- रुपये
एज लिमिट( age limit)
21 से 40 वर्ष के बीच।
खास तारीखें( important dates)
आवेदन की शुरुआती तारीख : 09 मई 2023
आवेदन की आखिरी तारीख : 08 जून 2023
सैलरी ( salary)
सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी के तौर पर 3600 ग्रेड पे के तहत 9300 रुपये से 34800 रुपये दिए जाएंगे।