रायपुर के ईडी दफ्तर में युवा कांग्रेस ने लगाया भाजपा कार्यालय का बोर्ड, केंद्र सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

रायपुर। रायपुर स्थित प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) के पुजारी पार्क स्थित कार्यालय के बोर्ड के पास भाजपा कार्यालय का बोर्ड लगाकर विरोध कर रहे युवा कांग्रेस के नेताओं ने ईडी दफ्तर की बिल्डिंग पर चढ़ कर वहां एजेंसी और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने कहा, एक केंद्रीय एजेंसी जिस तरह भाजपा के लिए काम कर रही है तो उसका कार्यालय भी भाजपा का ही कार्यालय है।बता दें कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी ने नेशनल हेराल्ड केस में दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया है। जिसका कांग्रेस पार्टी देशभर में इसका विरोध कर रही है। मंगलवार को युवा कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता रायपुर के पुजारी पार्क स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंच गए।उन्होंने केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की। केंद्र सरकार पर ईडी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। इस बीच प्रदर्शनकारियों ने अपने साथ लाए स्टीकर वहां की दीवारों पर चिपकाने शुरू कर दिए। इन पर भाजपा कार्यालय लिखा हुआ था। प्रवर्तन निदेशालय के मुख्य बोर्ड के नीचे भाजपा कार्यालय लिखा बोर्ड भी लगा दिया।