Ambikapur
सड़क हादसे में युवक की मौत, ईयरफोन के कारण गई जान
अंबिकापुर। अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम दावा के पास सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। मृतक ने कान में ईयरफोन लगाया था। कहा जा रहा है कि इसी कारण दूसरे वाहन की आवाज़ उसे सुनाई नहीं दी और वह उसकी चपेट में आ गया।
जानकारी के अनुसार दीपक प्रजापति 40 वर्ष ग्राम डांडगांव का रहने वाला था।वह कूलर बनाने का काम करता था। गुरुवार की देर शाम डांडगांव से उदयपुर की ओर मोटरसाइकिल से आ रहा था तभी वाहन की चपेट में आकर दीपक की मौत हो गई। हादसे के समय मृतक ने कान में ईयरफोन लगाया था।
संभावना जताई जा रही है कि कान में ईयरफोन लगाने के कारण संभवतः उसे वाहन की आवाज सुनाई नहीं दी होगी और वह उसकी चपेट में आ गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।