नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं। अब एक बार फिर से धनश्री वर्मा खबरों में छाई हुई हैं। धनश्री ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने नाम से चहल सरनेम हटाया था,
जिसके बाद सोशल मीडिया पर ऐसी बातें होने लगी थी की युज़वेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। अपको बता दें कि युज़वेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट स्टोरी पर एक पोस्ट करते हुए लोगों से अपील की थी कि इस खबर पर ध्यान ना दें, ये महज एक अफवाह है और हम दोनों के बीच सबकुछ ठीक है। अफवाह को ज्यादा ना फैलाएं। इसी बीच अब धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है और इस बात की जानकारी दी है कि उनके घुटने की सर्जरी होने वाली है।
इस में पोस्ट में धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल पर भी बात की है। जिसमें उन्होंने कहा- ‘’सभी को गुड मॉर्निंग, यहां मैंने अपनी रियल लाइफ से जुड़ी कुछ जानारी शेयर की है। घुटने में चोट के कारण मैंने अपना आत्मविश्वास खो दिया था, पिछले 14 दिनों से मैं आराम कर रही थी और किसी चीज की तलाश कर रही थी। ऐसे समय में जब मुझे सबके समर्थन की जरुरत थी लोगों ने मेरे बारे में अफवाहें फैला दी।चोट के कारण मेरे घुटने की सर्जरी होनी है, डॉक्टर ने कहा है कि अगर मुझे फिर से डांस करना है तो मुझे सर्जरी करानी होगी।
ऐसे समय में अफवाहों से मुझे काफी परेशानी हुई, लेकिन मेरे दोस्तों ने, परिवार वालों ने और पति ने मुझे काफी सोपर्ट किया हैं। धनश्री वर्मा के इस पोस्ट से बिल्कुल साफ हो गया है कि दोनों के बीच सबकुछ बिल्कुल ठीक चल रहा है। लोगों ने इस पोस्ट को खुब शेयर किया है। फैंस ने जमकर लाइक्स भी किया हैं। वहीं लोगों ने खुब कमेंट किए हैं।