National

नक्सलियों ने बिछाया IED, ब्लास्ट में CRPF इंस्पेक्टर सहित 3 जवान घायल

चाईबासा। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के घने सारंडा जंगल से शुक्रवार की देर शाम फिर नक्सली हिंसा की खबर आई। जराईकेला थाना क्षेत्र के सामठा स्थित बाबूडेरा इलाके में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाकर आईईडी विस्फोट किया। इस धमाके में सीआरपीएफ 60 बटालियन के इंस्पेक्टर केके मिश्रा सहित तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में रामकृष्ण गागराई और मंटू कुमार भी शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, यह घटना तब हुई जब सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान चला रही थी। जैसे ही जवान पहाड़ी क्षेत्र में आगे बढ़े, नक्सलियों ने छिपकर आईईडी विस्फोट कर दिया। धमाके से आसपास का इलाका दहशत में आ गया। घायलों को तुरंत मेडिकल टीम द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में रामकृष्ण गागराई, खरसावां के विधायक कृष्ण गागराई के भाई बताए जा रहे हैं।

पश्चिमी सिंहभूम के एसपी अमित रेणु ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि तीनों जवानों की हालत स्थिर है और उनका इलाज जारी है। इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

पुलिस का अनुमान है कि हाल के दिनों में नक्सल विरोधी अभियानों के जवाब में यह हमला किया गया। सुरक्षा एजेंसियां सारंडा जंगल क्षेत्र में हाई अलर्ट पर हैं ताकि किसी भी बड़ी घटना को रोका जा सके। जनता से अपील की गई है कि इस क्षेत्र में सतर्क रहें और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!