BilaspurChhattisgarh

क्राइम अपडेट: जुआरियों की गिरफ्तारी, तलवार वाले युवक पर कार्रवाई और व्यापारी से लूट

बिलासपुर। शहर में अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। ताजा बिलासपुर क्राइम अपडेट में तीन बड़ी घटनाएं सामने आई हैं—जुआ खेलते हुए आधा दर्जन जुआरी गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार, और व्यापारी से लूट की सनसनीखेज वारदात।

Related Articles

पहली घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस ने देवरीखुर्द मंगल विहार तालाब के पास दबिश देकर छह जुआरियों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों में शिवा तांडी, अशोक कुमार देवांगन, जय किशन भोई, श्याम श्रीवास उर्फ रिंकू, श्याम कौशिक और यशवंत दास मानिकपुरी शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से ₹3,750 नगद जब्त किया और जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज किया है।

दूसरी कार्रवाई में मस्तूरी थाना पुलिस ने 20 वर्षीय विशाल अंचल को गिरफ्तार किया, जिसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तलवार हाथ में लेकर ‘विलेन’ और ‘खतरनाक’ लिखे कैप्शन के साथ फोटो पोस्ट की थी। पुलिस ने युवक को चिन्हित कर उसके कब्जे से तलवार जब्त की और आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर ऐसे हथियारबाजी दिखाने वालों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

तीसरी घटना बिल्हा थाना क्षेत्र की है, जहां ग्राम भैंसबोड़ रेलवे गेट के पास एक व्यापारी से सोने की चेन लूट ली गई। सुबह अपने प्लॉट पर काम कर रहे गोपाल प्रसाद अग्रवाल पर नकाबपोश हमलावर ने चाकू से हमला किया और करीब डेढ़ तोले की सोने की चेन लूटकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!