Chhattisgarh
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मिला बाघ का शव, मौत के कारणों की हो रही जांच
मध्य प्रदेश। उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (बीटीआर) में एक बाघ का शव मिला। बीटीआर के फील्ड डायरेक्टर को शनिवार को रिजर्व के धमोखर रेंज के बड़वार बीट में एक बाघ के शव के पड़े होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद अधिकारियों ने डॉग स्क्वायड के साथ इलाके का निरीक्षण किया।
बीटीआर के फील्ड डायरेक्टर ने बताया कि प्रथम दृष्टया में ऐसा प्रतीत हुआ कि बाघ की उम्र 13 से 14 साल के बीच रही होगी और वृद्धावस्था के कारण ही उसकी मौत हो गई। फील्ड डायरेक्टर ने कहा कि क्षेत्र में कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली और बाघ के शरीर पर चोट के भी कोई निशान नहीं मिले। फिलहाल बाघ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।