ChhattisgarhBemetara

कृषिमंत्री ने किया तटबंध निर्माण का भूमिपूजन

बेमेतरा 14 नवम्बर 2022 : प्रदेश के कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन, मछली पालन, जल संसाधन एवं आयाकट मंत्री  रविंद्र चौबे ने बीते दिनों अपने प्रवास के दौरान बेमेतरा जिले के विकासखण्ड बेरला के ग्राम पंचायत रेवे के आश्रित ग्राम मंगलोर में शिवनाथ नदी मे 2 करोड 81 लाख 60 हजार की लागत से बनने वाली तटबंध निर्माण का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक बेमेतरा आशीष छाबड़ा ने की।

Related Articles

जनपद अध्यक्ष बेरला हिरादेवी वर्मा, जनपद उपाध्यक्ष नवाज मुंशी खान, रामेशवर देवांगन, उप सरपंच श्रीमती चित्ररेखा, दिलीप साहू, जगराखन निषाद, ओमप्रकाश निषाद, घंसिया निषाद, कषण निषाद, कमलेश निषाद, रामलाल निषाद, पंच निषाद, राजेश राजपूत सहदेव साहू, नोहर देवांगन, दिलहरण साहू, जल संसाधन विभाग के सभी अधिकारी एवं ग्रामवासी मंगलोर बड़ी संख्या में उपस्थित थे। ग्रामवासी के मांग पर मंच निर्माण, सीसी करण, नाली निर्माण  मुरमी करन, सीतला मंदिर से बंजर तक 10 लाख की घोषणा की मंत्री चौबे जी ने की।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!