Baloda BazarChhattisgarh
दो भालूओं की करंट लगने से मौत, 2 दिन पहले मिला था तेंदुए का शव
बलौदाबाजार। महासमुंद और बलौदाबाजार जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के ग्राम कोलपदर के जंगल में 2 भालुओं के शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। दो दिन पहले इसी इलाके से तेंदुए की लाश भी मिली थी। अब उसी जगह पर 2 भालू मृत मिले हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वॉड की टीम को भी बुलाया गया।
जानकारी के मुताबिक, कोलपदर के जंगल के कक्ष क्रमांक- 91 में दो भालुओं के शव मिले हैं। भालुओं के शिकार के लिए आरोपियों ने बिजली का तार बिछाया था। करंट की चपेट में आकर दोनों भालुओं की मौत हो गई। वन विभाग और बार नवापारा अभयारण्य के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हुए हैं। भालुओं की उम्र 7 साल के आसपास बताई जा रही है। भालुओं के शव का पोस्टमॉर्टम 3 डॉक्टरों की टीम ने किया।