ChhattisgarhBhilai-Durg
Trending
पर्यावरण मित्र बालू राम वर्मा ने महा शिवरात्रि पर्व पर एवन्यू ई व सेन्टर एवन्यू में लगाए नीम व बेल के पौधे…
पर्यावरण मित्र मंडल भिलाई संरक्षक बालू राम वर्मा के मार्गदर्शन में 1 मार्च 2022 महा शिवरात्रि पर्व पर सडक एवन्यू ई व से न्टर एवन्यू के मध्य लगाए नीम व बेल के 6 पौधे रोपीत किए गए उन्होंने महाशिवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपने विचार व्यक्त करते हुए सच्ची शिवरात्रि यही है कि हम अपने अंदर के अर्क धतूरा यानि क्रोध लोभ मोह अहंकार बहानेबाजी आलस्य अलबेला पन को स्वाहा करे इस पुनीत कार्य पर चंदन तामेश्वर देवांगन नरेंद्र यादव मोहन राव एसके सेन डीपी चौधरी परगन शेफाली सेन का सहयोग प्राप्त हुआ