Korba
बच्चों की सीख: सभी पौधों मिल सके पानी इसके लिए पौधों को चढ़ाई ड्रीप
कोरबा। नवाचार के माध्यम से अब ऐसी कोई चीज नहीं है जिसकी संभवत आपूर्ति नहीं की जा सकती। किसी भी चीज की कमी कभी भी उसे आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती। और कुछ ऐसा ही नवाचार कर दिखाया है कोरबा विकासखंड के ग्राम गढ़कटरा में संचालित प्राथमिक शाला के बच्चों ने। पहाड़ी अंचल में होने के चलते स्कूल में लगे पौधों को पानी सही तरीके से नहीं मिल पाता था। जिसके बाद बच्चों ने एक नई तरकीब सोची और पौधों को बोतल से ड्रिप चढ़ाकर पानी देने लगे। हर एक पौधों की जिम्मेदारी तीन बच्चों को दी गई है। बच्चों का यह समूह अब हर दिन में चार से पांच बार बोतल में पानी भरकर पौधों को ड्रिप चढ़ा रहे हैं।