National

10 करोड़ रूपए है इस भैंस की कीमत, जानें क्या है इसकी खासियत

उत्तर प्रदेश। मुजफ्फरनगर में आयोजित कृषि एवं पशु मेले में घोलू-2 नाम का एक भैंसा खूब चर्चा में है। 5 फुट 7 इंच के इस भैंसे का वजन 16 क्विंटल है। इस भैंसे की कीमत 10 करोड़ रुपये है। जिससे यह चर्चा में बनाया हुआ है।

Related Articles

घोलू-2 के मालिक हरियाणा के पानीपत निवासी नरेंद्र सिंह हैं। वह इसे लेकर मुजफ्फरनगर में आयोजित कृषि एवं पशु मेले में पहुंचे हैं। घोलू-2 की मां का नाम और रानी, पिता का नाम पीसी 483 और दादा का नाम घोलू है। घोलू 2 के दादा घोलू 11 साल तक नेशनल चैंपियन रह चुके हैं। वहीं, घोलू 2 भी 6 बार नेशनल चैंपियनशिप जीत चुका है। हाल ही में 13 मार्च को घोलू 2 हरियाणा के दादरी में हुए स्टेट शो में 5 लाख रुपये का बेस्ट एनिमल ऑफ दा शो का ख़िताब जीत कर आया है।

घोलू-2 के नहाने के लिए स्विमिंग पूल

पशुपालक नरेंद्र सिंह ने बताया की घोलू-2 दिन भर में 30 किलो हरा सूखा चारा ओर 10 किलो चने खाता है। इसके खानपान में हर महीने 30 हज़ार रुपये महीने का खर्चा आता है। वह अपने मालिक को 30 से 40 करोड़ रुपये अपने मालिक को साल में कमा कर भी दे देता है। इसके नहाने के लिए स्विमिंग पूल भी है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!