National

बंगले पर 45 करोड़ खर्च करने के आरोपों के बीच CM केजरीवाल की मुश्किल बढ़ी

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ‘सादा जीवन-उच्च विचार’ की छवि के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इस बीच उन पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने अपने बंगले के रेनोवेशन पर 45 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। इसी बीच इंडिया टीवी के संवाददाता ने उस दुकान के मालिक सुभाष जेन से बात की है, जिसकी दुकान से सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने अपने घर के लिए एक मंदिर खरीदा था। दुकानदार के मुताबिक, इस मंदिर की कीमत एक लाख रुपए के आस-पास है।

Related Articles

दुकान मालिक ने ये भी बताया कि सुनीता केजरीवाल के साथ एक कांट्रेक्टर भी आया था। घर में मंदिर लगवाने के लिए दुकान मालिक सुभाष जेन, केजरीवाल के घर गए थे। घर देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे एक भव्य घर का निर्माण चल रहा है।

हालही में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने केजरीवाल पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि एक महाराज का सच सामने आ गया है। केजरीवाल ने बंगले के रेनोवेशन पर 45 करोड़ खर्च किए हैं। इसमें पर्दे, टाइल्स, किचन की अपनी कहानी है। यें सब चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे हैं हम सुपीरियर क्वालिटी के हैं।

संबित पात्रा ने कहा कि एक-एक पर्दा 8 लाख रुपए का है और 23 पर्दे लगाए गए। ये वही अरविंद केजरीवाल हैं जो गले में मफलर पहनते थे। पुरानी कार में सफर करते थे। इनके नेता शपथ के दिन ऑटो में लटककर आए थे। पता नहीं वो वैगन आर कार कहां है, जिसमें बैठकर शपथ लेने आए थे। 1 करोड़ 15 लाख के मार्बल वियतनाम से मंगवाए गए थे। 4 करोड़ का प्री-फैब्रिकेटेड वुड लगाया गया है।

इससे पहले दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बयान में कहा था कि अरविंद केजरीवाल के बंगले के सौंदर्यीकरण पर 45 करोड़ खर्च किया गया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने यह खर्च उस समय किया, जब दिल्ली की जनता कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रही थी

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!