ChhattisgarhPoliticalRaipur
सोनिया गाँधी को बीजेपी विधायक द्वारा विषकन्या कहने पर CM बघेल ने दिया जवाब, कहा…
रायपुर। कर्नाटक के बीजेपी विधायक द्वारा सोनिया गांधी को विषकन्या कहे जाने पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम बघेल ने कहा है कि हमारे कांग्रेस कार्यकर्ता FIR दर्ज कराएंगे। सीएम ने कहा कि सोनिया गांधी को विषकन्या कहा जा रहा है, अब इस बयान पर मोदी-शाह क्या कहेंगे ? बीजेपी के नेता हर बार सोनिया गांधी को टारगेट करते हैं। BJP का चाल, चरित्र, चेहरा सबके सामने है।