Dhamtari
CM बघेल हंचलपुर गौठान पहुंचे और छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना कर गौठान में किया प्रवेश
धमतरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हंचलपुर गौठान पहुंचे है. यहां उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना कर गौठान में प्रवेश किया। मुख्यमंत्री बघेल ने गौठान में गोबर पेंट निर्माण सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण किया। यहां गोबर निर्माण का कार्य करने वाली दीदीयों ने मुख्यमंत्री से गोबर पेंट निर्माण की प्रक्रिया साझा किया। गौठान में कार्यरत स्व-सहायता समूह की महिलाओं से बघेल ने की उनके काम के संबंध में चर्चा।
हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों एवं अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव, राज्य दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष विपिन साहू, महापौर धमतरी विजय देवांगन, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर, वरिष्ठ नागरिक शरद लोहाणा सहित पूर्व विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।